...

5 views

शक ले डूबेगा
आते-जाते देखते हो
हर बात हमारी सुनते हो
क्यों हमें इतना घूरते हो?
‌ ये शक यूं ही ले डूबेगा।
हर बात अपनी बताते हो
खुशियां अपनी दिखाते हो
क्या जलता हमें पाते हो?
ये शक यूं ही ले डूबेगा।
************
इतनी सेल्फी लेती हो
अदाएं खूब दिखाती हो
क्यों इतना इतराती हो?
ये शक यूं ही ले डूबेगा।
किटी पार्टी करती हो
शापिंग जम के करती हो
‌‌ क्या जलता हमें पाती हो?
ये शक यूं ही ले डूबेगा।।