...

15 views

सुनो कथा हनुमान की ....❤️😊
केशरी नंदन माता अंजनी के अभिमान की
सुनो कथा हनुमान की
निद्रा की अवस्था में भी जपे नाम श्री राम की
सुनो कथा हनुमान की

राम के दूत दूसरे रूप शिव शंकर भगवान की
सुनो कथा हनुमान की

मन के अंदर ठाना हर कार्य को सफल करने वाले
भूख लगने पर स्वयं सूर्य को निगलने वाले

धरती को तारने वाले मिले एक वरदान की
सुनो कथा हनुमान की

क्रोध में आकर राहु पर प्रहार किया जिसने
जपते राम राम आकार स्वयं का बढ़ा लिया जिसने

सिया खोज में निकल संपूर्ण लंका को जला डाला
अचंभित रहा रावन मुंह पर जैसे हो ताला

त्रेता युग के वो सर्व शक्तिमान की
सुनो कथा हनुमान की

भक्ति का शक्ति का अद्भुत सा वो ज्ञान की
सुनो कथा हनुमान की.........❤️🙏
Jai Sri Ram ❤️🙏🙏
jai bajrangbali 🙏