...

11 views

मैं वहाँ अब नहीं
मैं यात्रा में हूँ
चल रहा हूं
हांफता हुआ
मुसाफिर
और पर्बतों का
दुर्गम इलाका
मैं जारी यात्रा में हूँ
रुकता हूँ
थकता हूँ
पूछता हूँ
चलता हूं
मुझसे पता न
पूछो
कोई नाम न दो
गिरा हूँ
लेकिन वहाँ
रहता नहीं मैं।

© ©संभव टाईटस