...

5 views

इंतजार
इंतजार उस हर पल किसी इंसान के साथ ठहर जाने का,
इंतजार उस हर पल की उसके साथ वक्त गुज़ारने का,
इंतजार उस हर घड़ी का की उससे अपने दिल की बात कहने का,
इंतजार उस हर लम्हे में उसे अपना कहने का।

वो चांद तो किसी और का हो गया इस इंतजार में,
जिसके लिए दुआएं मांगी,
खुदा ने भी कुछ इस कदर तड़पाया के उसकी खौफ तक न पहुंची।

शायद उसके यादों में रह जाऊ,
वरना मैं एक बिना स्याही की कलम थी,
दिन में याद रात में तड़प,
सोचती रही काश न मिलते कभी।✨

~ संस्कृति 🧿