...

51 views

हर ख़्वाब में क्यों हो साथ मेरे
तुम साथ नही मेरे फिर क्यों..?
हर ख़्वाब में हो साथ मेरे

तोड़ चुके हो सारे बंधन फिर क्यों ..?
हो रहे है महसूस मुझे अब एहसास तेरे

रास्ते अलग मंजिले अलग अब कर चुके हो
फिर क्यों...?
आते हो साथ निभाने हर हालत पर
क्यों दे जाते हो एक बैचेनी मुझे..?

क्या अब भी सुकून नही है तुम्हें मुझे तोड़कर
जब जा चुके हो दूर मुझसे तुम मुँह मोड़कर

सुकून मिलता है कहीं
तो कही मिलता है दर्द मुझें
तड़प उठता है जी मेरा
सामने देखकर के सिर्फ तुझे

हो सके तो मत लौट आ
हो सके तो मुझे भूल जा
हो सके तो एक एहसान कर
खुद से मुझें तू जुदा कर

ना तड़पेगी ये रूह मेरी तेरे ख़ातिर
बस इसे अपने सासों से अब तू आज़ाद कर

मत आ ख़्वाब में लौटकर तु साहेब
कब का कर दिया है रूह ने आज़ाद तुझे
अब तो सुकूँ से जीने दे यार मुझें

#roohedariya❤️_tujhse_meri
#unique_feelings_meri_tumse_h

© Unique feeling