...

5 views

बचपन खतम सपने भी खतम 🥺🥺🥺🥺
बचपन भी खतम और सपने भी
बचपन में सभी ने सपने देखे और उसको जिया भी अपने दोस्तो के साथ और अपने परिवार के साथ 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺

याद है जब शाम होते ही सब टीवी के आगे बैठ जाते थे जिसके घर के टीवी नहीं होता वो दोस्तो के घर जाकर देखा करता 😍😍😍😍😍😍

वो मीठी याद अब न जाने कहां खो गई गई 🥺🥺🥺

सहारा टीवी पर भालू दादा की कहानी
मोगली , सोन परी,शकालका बूम बूम,करिश्मा k करिश्मा,शरारत, और पोगो पे शिनचैन, रिची रिच,पोकीमॉन ,टॉम एंड जेरी, और बहुत सी कहानियां बहुत पसंद थी स्नो व्हाइट, शिंदरेला,😍😍

यही सब था बाकी कोई चिंता नहीं किसी की
बस वही जादू पेंसिल मोगली यही सब याद रहता
और हम सपने देखते काश हम भी कभी ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी हम ये सोचते थे ये सच होगा कभी और बड़े होने के सपने देखते की बड़े होने के बाद इनकी जेसी जिंदगी होगी लेकिन 🤔

ऐसा कुछ नही हुआ बचपन गया सपने भी गए वो
दौर भी गया वो लोग भी बचपन के दोस्त भी वो दिन भी शायद कभी आए 🥺🥺🥺🥺🥺🥺

क्योंकि उस टाइम कोई फोन में नही फेस टू फेस बात होती थी साथ खेलते थे घूमते थे

स्कूल जाते थे और बहुत मस्ती होती थी
स्कूल छुट्टी के बाद घर साथ जाना साथ बैठकर
स्कूल होमवर्क पूरा करते शाम को साथ खेलते
फिर अपने घर में टीवी देखते थे क्या दिन थे

मां पापा साथ थे और उनकी डांट थी उनका प्यार था

आज तो ना दोस्त है
ना मां न पापा

वक्त के साथ सब पीछे रह गए और हम नाम के लिए आग तो बढ़ गए लेकिन बहुत अकेले रह गए

दोस्त से बात ऑनलाइन करते।
फेस बुक पे स्टोरी डाल कर मेंशन कर दिया
लिव वीडियो कॉल कर ली इससे ज्यादा और कुछ नही या अपने अपने स्टेटस दिखाते है बास

पहले जेसी न दुनिया है
ना दोस्त ना लोग

सबके दिल एक होते थे
भले घर किसी के बड़े छोटे केसे भी हो या वो किराए दार क्यों न हो वो दोस्त सब एक होते थे

आज तो स्टेटस देख कर ही दोस्ती होती है

आज पुराने दिन याद आया मोगली देखा सबकुछ याद आया लेकिन वो टाइम अब नही आयेगा

सबकी अपनी प्रॉब्लम है अपनी लाइफ है
कोई सपने पूरे कर रहा है
किसी के टूट गए
कोई पूरा करना चाहता है लेकिन वो नहीं कर सकता 🥺🥺🥺🥺🥺🥺

स्टोरी स्टोरी रह गई ना राजा आया ना कोई रानी
बस चल रही है अपनी ये जिंदगानी 🥺🥺🥺🥺🥺🥺👱👱👱

आज अकेले न होते शायद में भी ये न सोचती
वो दिन याद आया तो लगा जाने वो दिन वापस नहीं आ सकते बहुत आगे निकल गए है सब 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......