...

17 views

मुकम्मल
कुछ बातें तेरी जो मुझे चुप कर जाती हैं,
उन्हें सुन के मेरी बस आंखें भर आती हैं,
अपनी हर एक भूल की तुझसे माफी हम मांग लेंगे,
तुझे अपना बनाने के बाद तेरी दुआओं से ज्यादा और क्या लेंगे।

सपनों में भी तुझे ही अपना मानते रहे हम,
इसी ख्वाब में ना जाने कितने बरस जीते रहे हम,
खूबसूरत हर एक एहसास तुम्हारा,
दिल में मेरे महफूज़ है हर एक राज़ तुम्हारा।

तुम कहो तो तुम्हारी सारी बातें हम भुला देंगे,
एक बार कहकर देखना तुम्हारी सारी यादें दिल से मिटा देंगे,
प्यार इतना गहरा है कि ना यादों का तकिया चाहिए ना बातों का कंबल,
बस एक मुस्कान काफी है तुम्हारी जो करदे हमारी अधूरी जिंदगी मुकम्मल।

© AeVi