...

10 views

आपका शुक्रिया
मेरीे ज़िन्दगी मे आके अपना बनाने का शुक्रिया...
होती है क्या मुहब्बत मुझे ये बताने का शुक्रिया...
सूखी ज़मीं थी मैं मुझ पे बरस जाने का शुक्रिया...
मेरी इस ज़िन्दगी को गुलज़ार बनाने का शुक्रिया...
मेरी उदासीयों को तोड़ मुझे हंसाने का शुक्रिया...
मुझे यूं नये अंदाज़ मे जीना सिखाने का शुक्रिया...
मेरे रहनुमा बनके मुझे राह दिखाने का शुक्रिया...
मैं रात चांद बनके मुझे रौशन करने का शुक्रिया...
गलतीयां माफ कर बे-पनाह चाहने का शुक्रिया...
नयी ख़्वाहिशें नये से ख़्वाब दिखाने का शुक्रिया...
ख़ुदा का करम है जो आए मेरी ज़िन्दगी में आप,,,
हज़ारों बार उस ख़ुदा का फिर आपका शुक्रिया....


© sheenam


#aapkashukriya
#love
#Feelings
#shukriya
#sheenam
#yqwriter
#yourquote