...

13 views

फिर क्या हुआ
चलो अच्छा ही हुआ यार वो बदल गया
कुछ कसमें कुछ वादे ही तो थे फिर क्या हुआ अगर वो मुकर गया
आते हुए रास्ते मे देखा तो था उसने मुझे
फिर क्या हुआ अगर उसने रास्ता बदल लिया

साथ छुड़ाया उसने तो तकलीफ तो हुई मुझे
फिर क्या हुआ अगर उसने किसी और को अपना हमसफ़र बना लिया

बिछड़ कर वो मुझसे खुश तो बहोत है
फिर क्या हुआ अगर मैंने अपने दर्द को सीने से लगा लिया

उसकी बातें उसकी यादें आज भी मेरे दिल मे है ज़िंदा
फिर क्या हुआ अगर उसके लिए सब वक़्त बनकर गुज़र गया

© zehraan ali