...

13 views

अपराधी बनाए जाते हैं
अपराधी पैदा
होते नहीं
अपराधी को
बनाया जाता है।
जिस तरह
होते हैं
सारे अपने
जन्म के समय
वैसे ही
हर कोई
कच्चा माल
होता है।
यह उन पर
होता नहीं
निर्भर
कि वे क्या
कुछ होंगे।
समाज वही
कुम्हार सा
होता है
जो गीली
मिट्टी को
आकार
देता है
मिट्ठी
क्या करे?
©संभव टाईटस
#writco #writcoapp #WritcoQuote