...

20 views

खुद को भूल न जाना
यहां अपने भी बेगाने,
बेगानों में कोई अपना मिला है ,
आते- जाते लोग यहां ,
हर शख्स के दिल में शिकायत,
जुबान पर सैकड़ो गिला हैं।
किस्मत ले जाती तिराहे पर,
जहां एक मैं दुनिया,
तो दूसरे में कोई अपना खड़ा है ,
चुना जो रास्ता तीसरा तूने,
देख खुदा भी तुझे खफा खड़ा है।
धर्म -कर्म के इस संकट में ,
इरादे तेरे ढह बंदे धीरज तू बंद किया सबको खुश करने की खातिर तू ,
खुद को भूल न जाना।