मेरा हमदम...❣️
उसे बताने की जरूरत नहीं,
वो आंखों से मेरा हाल जान लेता है
गुस्से मे की गई बात को प्यार मान लेता है
मुझसे प्यार है बार बार केहता है
अक्सर मेरी बातों में अब उसका जिक्र रेहता है
मै उसके लिए नदी हु अब वो मुझमे बेहता है
खुशी हो या गम हर पल साथ देता है
जुदा न होना तुम यह वादा हर पल लेता है
हर गम मै बया तो नही करती मगर वो मेहसुस कर लेता है
बिना देखे मेरा हाल बता देता है
बिना कहे कभी प्यार जता देता है
कभी प्यार से प्यार मै सता देता है
मेरा हमदम बिना देखे मेरा हाल बता देता है...🖤
© Janhvi
वो आंखों से मेरा हाल जान लेता है
गुस्से मे की गई बात को प्यार मान लेता है
मुझसे प्यार है बार बार केहता है
अक्सर मेरी बातों में अब उसका जिक्र रेहता है
मै उसके लिए नदी हु अब वो मुझमे बेहता है
खुशी हो या गम हर पल साथ देता है
जुदा न होना तुम यह वादा हर पल लेता है
हर गम मै बया तो नही करती मगर वो मेहसुस कर लेता है
बिना देखे मेरा हाल बता देता है
बिना कहे कभी प्यार जता देता है
कभी प्यार से प्यार मै सता देता है
मेरा हमदम बिना देखे मेरा हाल बता देता है...🖤
© Janhvi