...

18 views

तुम से जुदा होकर 💔



यादें तुम्हारी जुदा न हो सकी 🥲
बातें रह गई तन्हा सफ़र से जुड़ गई

अब क्या करूं मैं उन लम्हों का जिनमें
सिर्फ़ तुम्हें ही रखा है मैने चाह कर भी
चाह न संकू मैं इन खूबसूरत लम्हों को फिर से मैं 💔

मोहब्बत में शोहरत न मिली
इश्क में ना जानें कितनी अश्क मिले हैं
प्यार में ना जानें कितने व्यापार मिले हैं
प्रेम में प्रेम रहा आखरी सांसों तक जो रूह से हुआ है वो जब तक इस जिस्म में रूह हैं तब तक रहेगा सनम 🤞🏻💝

#writcoappp
#writcopoem