...

4 views

‼️दूर‼️
#दूर
दूर फिरंगी बन कर घूम रहा कोई,
मन बंजारा कहता है ढूंढ रहा कोई;
वृक्ष विशाल प्रीत विहार कर रहा कोई,
दूर फिरंगी बन कर घूम रहा कोई,
सब की नहीं सुनता करता सिर्फ अपने मन की,
जो है दुनिया की मोहबाया से दूर,
ऐसा फिरंगी बन कर घूम रहा कोई,
जिसको लेकर हर कोई सोचता ही की,
बो है कोन जो है इस दुनियां से अलग,
ऐसा फिरंगी बन कर घूम रहा कोई!