...

4 Reads

मोहब्बत कर तो लें हम जो दम हो किरदार में
यूं हुस्न तो कौड़ियों में बिक रहा है बाजार में

उसके सिवा किसी को कुबूल नहीं करता दिल
तां'ता लगा रहता है हमारे उजड़े बिखरे दयार में

इतना मशगुल हो गए हैं नए रिश्तों में कि अब
शायद कंधा भी ना दे पाएं जनाज़ा ए यार में

इश्क कितना मुकम्मल हो रहा खुद सोच लीजिए
शरीक- ए- हयात ढूंढने लगें हैं लोग अख़बार में

जैसी है वैसी ही इसे गुज़ार लीजिए वरना
जिंदगी गुजर जाएगी अच्छी के इंतजार में

मैने किसी से नहीं लगाया सो बचा हुआ है
दिल कौन लगाता है आजकल के प्यार में

#LoveAndLife #IshqKiKahani #MohabbatKeAlfaaz #ShayariOnLove #HeartfeltWords #DilKiBaat #RealisticLove #LifeLessons #EmotionsInWords #PoetryOfTheHeart


© Ishan Khan