...

25 views

चुहिया (a untold story )😁
तो ये कहानी है एक चुहिया की 😄

real चुहिया नहीं, चुहिया मतलब मैं 😁
अरे मैं खुद ही खुद को चुहिया नहीं बुलाती इसके पीछे भी एक कहानी है।

तो ये कहानी शुरू हुई जब मैं writco पर आयी थीं तब थी। तब ना मुझे इस app के बारे में कुछ पता था ना ही writing experience
तब मुझे सबसे पहले जिनकी id दिखी उनको comment कर दिया की sir plzz आप मुझे इस app के बारे में plzz बता दीजिए 😄 उन्होंने भी बड़ी विनम्रता के साथ हमें समझा दिया।
तब से वो हमारे गुरु हैं 🙏🏻 और शायद बहुत अच्छे दोस्त भी 😊

फिर शुरू हुए चुहिया वाली कहानी वो हमें चुहिया बुलाया करते थे। क्युकि उनकी नजर में हम छोटी सी चुहिया हैं 😄पहले तो हमें थोड़ा अजीब लगता क्युकि वैसे ही मेरी frnds इतने अजीब नामों से बुलाती हैं एक और नाम जरुरी था क्या? लेकिन फिर वो नाम इतना अच्छा लगने लगा की हम खुद आपने आप इसी नाम से बुलाते हैं 😜
जब हम उदास होते तो कहते हस के दिखाओ नहीं तो चुहा काट जाएगा 😄
कही भी चूहा देखते हैं तो हमें उनकी याद आती है 😄
आज भी उदास होते हैं तो वही सोच के खुश हस लेते हैं क्युकि अब वो नहीं ना हमें ये बोलने को शायद वो हमें भूल गए लेकिन हम उनको नहीं भूल पाएगे वो हमेशा हमें याद आएगे प्यारी सी याद बनकर 😊 और कभी चूहों के सहारे 😄
कहते थे लोग कहते हैं जादू है हमारे पास और हम भी यही मानते हैं सच में जादूगर हैं आप।
आपने जीवन जीने की जो कला सिखाई है उससे हमारे जीवन में बहुत बदलाव हुआ है।और हमें जीने की एक नई उम्मीद मिल गई है।
पर फिर भी कभी -कभी टूट जाते हैं अकेले पड़ जाते हैं पर कुछ भी हो हमें आपके जैसा बनना है और बुद्धू से समझदार भी 😊
इतना सब हमें सिखाने के लिए शव्द तो नहीं हैं फिर भी सह्रदय से बहुत -बहुत धन्यवाद 🙏🏻
and miss u a lot 😌

© श्वेता श्रीवास