...

17 views

खत है ये आखिरी मेरा ✍
एक लड़की थी जो एक लड़के से बहुत प्यार करती थी...✍
लेकिन उसके घर वाले उनके रिश्तों को लेकर तैयार नहीं थे, लड़की के लाख मनाने पर भी उसके पापा ने उसकी बात नहीं मानी...✍
और उस लड़की का रिश्ता कहीं और तय कर दिया..
तो लड़की जिस लड़के से प्यार करती थी, उस लड़के को आखरी बार खत लिखा...✍

ladki:-

जो वादा किया है तुमसे मैंने,🤝
वो वादा मैं अब ना निभा पाऊंगी ,🙄
दूर हो रही हूं तुझसे मैं ,💔
तेरा साथ अब ना दे पाऊंगी.....,🥺

ladka:-


वादा जो किया था तुमने ,✍
वो वादा अब क्यों नहीं निभाओगे ?💔
दूर क्यों हो रही हो मुझसे ?✍
मेरा साथ क्यों नहीं दे पाओगी ?💔

ladki:-


मुझपे सिर्फ हक था तेरा,🥺
खत है ये आखिरी मेरा,✍
अब आगे कुछ और न लिख पाऊंगी,❌
कोशिश कर मुझे भूलने कि,🥺
मैं अब तुझसे दूर चली जाऊंगी❣🥺

ladka:-


लिखा है ये खत जिससे,✍
वो स्याही नहीं मेरा खून है ❣
कैसे तुझे यूं भूल जाऊं,🥺
तू ही मेरा इश्क, तू ही मेरा जुनून है🥺❣

लड़के से आखरी दफा बात करने के बाद लड़की अपनी जान दे देती है...✍
और वो लड़का भी लड़की के बगैर नहीं रह सकता था इसलिए वो भी अपनी जान दे देता है...❣
© Miss Writer