...

19 views

कैसे बनी मैं alien..🔱❤️💆🙆🙅😇
alien तो बचपन से थी मैं जब छोटी थी तब से ही विचित्र प्राणी हूँ मैं बचपन से ही अकेले रहना पसंद है मुझे ..कभी कभी मैं ऐसी चीजें बोलती हूँ जो सच होता हैं पता नही कैसे मुझे दिख जाता हैं future...for ex कोई मुझे बात करते दिखाई दिया...मुझे लगता हैं कि ये अभी हो रहा हैं at present but वो लोग वहां होते ही नही है but वही same चीज future मैं होती जरूर है। इसलिए मुझे हमेशा ऐसा लगता रहता हैं मुझे deja vu होते रहते हैं😂
मेरे सपने में चीजें दिखती हैं और सच भी हो जाती थी, बचपन मैं तो बच्चे
खेलने में लगे रहते है औऱ मैं सीखने में हमेशा कुछ नया painting से ले कर खाना बनाना सब मुझे मेरी माँ ने सिखाया औऱ अपुन 4 साल में गोल गोल पूरियां बनाना भी सीख गई थी😂 अब सोचोगे ये कैसा telante हैं भाई तो मुझे लगता हैं यही सबसे बड़ा challange हैं😆

जहाँ आज की दुनिया मैं लोग नौकर से खाना बनवाना चाहते है मुझे लगता हैं खाना और सफाई 2 चीजें मैं खुद ही कर लूं तो बेहतर है
मेरे विचार लड़कियों से कभी नही मिलते 1% भी नही, मैं tv serial नही देखती, पंचायत करना घंटो मुझे कदापि पसंद नहीं, काम में perfection औऱ relationship में पागलपन बस यही मेरे जीवन का मंत्र हैं।

मुझे खुद से बड़े लोग mature और सुलझे हुए लोग पसंद हैं just bcus im an old soul 😁
हाँ तो बताना ये था ये एलियन क्या है और कैसे मैं एलियन बन गई??

तो हुआ यूं कि मैं इतनी विचित्र पहले से ही हूँ तो जब बड़ी हो रही थी तो मैं खुद को दूसरों से अलग पाती थी औऱ लोंगो ने बड़ा मजाक बनाया मेरा पढ़ाई से लेकर घर तक बस मुझे टॉर्चर किया गया तो मैं रोती रहती थी खुद को blame करती थी मैं गधी क्यों हूँ इत्ती😂
गुस्सैल क्यों हूँ इतनी पर ये सब मुझे अब समझ आया जब मैं alien बन गई🙆

alien मतलब जैसे aliens को मैने movies में देखा या पढ़ा वो लोग हमेशा balance में होते हैं कोई emotion नही सब कुछ दिमाग से करते हैं उनके पास powers होते है इंटेलीजेंट होते है.. क्योंकि वो अपने दिमाग का full use करते है और हमेशा खुद पर काम करते है।

औऱ यही एक इंसान की weakness होती हैं कि अगर उसे किसी ने कुछ कहा तो वो रोने में लग जाता है खुद को blame करता हैं न कि वो खुद को बेहतर बनाने का सोचता हैं और जिस दिन इंसान खुद पर काम करना start करता है वो alien बन जाता है मतलब balanced एंड powerfeul.

चीजो को situation को समझ कर की ऐसा मेरा साथ हो रहा हैं तो मुझे इससे क्या सीखना चाहिए औऱ उस चीज पर विजय प्राप्त कर लेना ही alien होने का सबूत होता हैं और मैं यही करने लगी हूँ अब,

मुझे गुस्सा आता हैं मैं 5,10 mint बाद पहले जैसे हो जाती हूँ, जो चीज गलत लगती हैं मुझे मैं बोल देती हूं पर ऐसा नही की मैं आपके साथ अलग व्यवहार करने लगूँ या बैर बांध के बैठ जाऊं, मुझे हर चीज की जल्दी पड़ी रहती हैं कि बस ये काम हो और मैं फ्री but मेरे साथ हर चीज late होती हैं इसलिए अब मैंने धैर्य सीखना start किया है सब slow motion में डाल दिया है , मुझे सनातन से बड़ा प्रेम हैं ,मुझे साड़ी कुर्ते पहनना पसंद हैं, मुझे show off करना अब बिल्कुल पसंद नही हैं फिर भी कर तो देती हूं कभी कभी🤣😂
मैं शिव की हूँ ये मैं मानती हूं और जानती हूं अब कोई पागल कहे तो कह ले पर मैं तो शिव की lover हूँ तो हूँ😇🔱❤️🙈

ऐसा नही हैं मुझे बुरा नही लगता चीजों का even बहुत ही emotional और सेंसिटिव सी हूँ ज़रा में रो देती हूं पर फिर याद आता हैं अरे मैं तो alien हूँ तो फिर फाटक से खुश हो जाती हूँ,
मुझे जिससे बात करनी होती हैं मैं सामने से msg call कर लेती हूं ego aur psychology से दूर रहती हूँ जिनको दोस्त मान लिया तो सब कुछ कर दूँगी पर अगर उन्होंने मुझे ignore किया या valuable फील नही दिया तो फिर मैं भाग जाती हूँ इसलिए मेरे ज्यादा दोस्त क्या एक भी दोस्त नही जिससे मैं अपनी चीजें share करूँ 😁 इसलिए मैं पेड़, तितली ,चांद और कभी कभी दिवालो से भी अपनी बातें share कर लेती हूं औऱ अपने ph से भी जैसे अभी कर रही हूँ।

बस मैं ऐसी ही अजीब सी हूँ इसलिए इंसानो से दूर रहती हूँ खुद को परी कहती हूँ और bunny मेरा twimfalme उसका इंतजार कर रहीं हूँ क्योंकि सिर्फ वो ही मेरे जैसा होगा हुबहू और मुझे समझेगा😍😇😘

बस इतनी लंबी थी मेरी कहानी
शुक्रिया
आप भी एलियन बनने की कोशिश करे
और कुछ भी हो खुद से प्यार करे
खुद को बेहतर बनाये
दिल,दिमाग और body से भी
खूबसूरत soul के साथ खूबसूरत body होगी
तब ही आप सितारों में चाँद बन पाओगे
किसी के लिए नही
अपने लिए खुद को बदलो
💐🎂🍫🤗
and always believe on shiv shakti
they are really exist within you
and in the universe❤️🔱

© pari