...

11 views

साखी साहित्यक मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है 💞🌹
नमस्कार दोस्तों!!...मैं चेतन घणावत, राजस्थान की पावन धरा से आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
माँ सरस्वती की कृपा से हमने "साखी साहित्यक मंच" का गठन किया है। दोस्तों मेरा उद्देश्य उन युवा साहित्यकारों को आगे बढ़ाने का है जिन्हें साहित्य में, कविता, कहानी आदि में रुचि तो है पर एक अच्छा माध्यम न मिलने की वजह से वो उनकी डायरियों तक ही सीमित रह जाती है, ऐसे में कई उम्दा लेखक, शायर गुमनाम हो कर रह जाते हैं हम उन लोगों को एक माध्यम प्रदान करते हैं आगे बढ़ने का ताकि साहित्य क्षेत्र में उनका नाम देश दुनियां में हों।हम आपकी लिखी कविताओ को समाचार पत्र में प्रकाशित करते हैं, जिससे आपको पहचान मिलें।
जो भी साहित्यकार हमारे मंच से जुड़ना चाहता है वो संपर्क करें और भाषा के प्रचार प्रसार में हमारा सहयोग करें। आपका साखी साहित्यक मंच पर स्वागत है।
धन्यवाद।

चेतन घणावत स.मा.
साखी साहित्यक मंच
© Mchet143