...

12 views

प्यार एक सजा 💔
रात के दो बज रहे थे,प्रिया अपनी बहते हुए अंशुओं के साथ बिस्तर पर सिसकियां भर रही थी और सोच रही थी जिंदगी के बारे में सोच रही थी अतीत के बारे में, सोच रही थी की क्या जिंदगी है मेरी इससे तो मौत बेहतर है| इतना कुछ देख लिया मैंने इस अठरह साल की जिंदगी में अब नहीं सह सकती मैं
फिर वो अपने अतीत में खो जाती है कुछ यादें जो बहुत खास थी उसके पास वो उसके स्कूल की थी वह 12 में थी जब मिली थी उसे उसकी पहली मोहब्बत वो जिसने उसकी जिन्दगी हीं बदल दी उसे एक लड़के से हुआ | और इतना हुआ की उसे अब कुछ और ना दिखाई देता ना समझ आता वो उसके प्यार में डूब गयी थी | छुप- छुप कर उसे देखा करती दिन रात उसे सोचा करती | फिर एक दिन उसने अपनी सहेली को बताया की पता नहीं मुझे क्या हो गया है मुझे उस लड़के के सिवा कुछ दिखाई हीं नहीं देता ना किसी चीज में मन लगता है क्या हो गया है मुझे? उसकी सहेली ने कहा तुझे प्यार हुआ है | क्या कहा प्यार और मुझे तू पागल हो गयी है मुझे कोई प्यार नहीं हुआ है नज़ारे चुराते हुए प्रिया बोली | अरे पगली ये प्यार हीं है मेरे साथ भी ऐसा हीं होता है मैं भी तो प्यार करती हूँ किसी से अच्छा ये बता तू प्यार करती किस्से है? वो उस लड़के से,इशारे से प्रिया बोली | अरे इस लड़के तो मैं जानती हूँ तू कहे तो बात करू उससे | प्रिया बोली नहीं यार मत बता तू उसे मत बताना लेकिन उसकी सहली को हर काम की बहुत जल्दी रहती थी उसने जाकर उस लड़के को सब कुछ बता दिया और उसका फ़ोन नंबर जाकर उस लड़के को दे दिया और उस लड़के ने प्रिया को कॉल किया और कहा क्या तुम मुझसे प्यार करती हो प्रिया ने शरमाते हुए हाँ कह दिया | वो दोनों आपस में बाते करने लगे बहुत खुश रहने लगे वो लड़का भी प्रिया को प्यार करता था पर उसका प्यार कुछ अलग तरह का था | वि प्रिया पर बंदीसे लगाने लगा तुम ये नहीं पहन सकती तुम वहाँ नहीं जा सकती तुम ये नहीं कर सकती वो नहीं कर सकती यहाँ तक उसने उसके आगे एक शर्त रखी की तुम्हे अपनी सहेली को छोड़ना होगा अगर उसे नहीं छोड़ा तो मैं तुम्हे छोड़ दुगा प्रिया बहुत डर गयी थी पर वो अपनी सहली को छोड़ना नहीं चाहती थी इस बजह से अजय उससे और झगड़ा करता उसे बहुत तकलीफ देता बहुत रुलाता और प्रिया को मजबूरन अपनी सहेली को छोड़ ना पड़ा अभी प्रिया उदास रहने लगी लेकिन फिर भी अजय की ख़ुशी के लिए वो उससे कुछ नहीं कहती थी कुछ दिन ठीक चले फिर अजय की हरकते बढ़ती गयी वो धीरे धीरे उससे फिजिकल होने की बाते करने लगा उसने एक प्रिया को ऐसी बात कही जो उसके लिए तो क्या किसी भी लड़की के लिए सुनना बहुत मुश्किल होता है खासकर उसके हीं प्यार के मुँह से.. अजय ने उससे उससे प्यार का प्रूफ मांगा उससे कहा अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो अपनी बिना कपड़ो की फोटो भेजो प्रिया ने उसे तुरंत मना कर दिया लेकिन उसने कहा की अगर तुम ऐसा नहीं करोगी तो मैं अपनी जान दे दुगा बेचारी प्रिया क्या करती उसे अपने प्यार जे आगे झुकना हीं पड़ा और उसने अपनी पिक भेज दी | प्रिया रोइ मना किया लेकिन अजय ने उसकी एक ना सुनी प्रिया के प्यार ने उसे बेबस बना दिया था अब वो करती भी क्या बेबस अपने अंशुओ के साथ खुश दिखने की कोशिश में लगी रहती
कुछ दिन बाद हुआ यूँ की अजय को अब उसमे रूचि ही नहीं रही और वो उसे छोड़ने के लिए उसे परेशान करने लगा लड़ाई करने लगा झगड़ाने लगा उसे गलियाँ देता उसकी बेज्जती करता उसपर शक करता और एक दिन उससे कहकर की तुम मेरे लायक नहीं हो तुम्हे किसी और लड़के के साथ देखा था मैंने प्रिया ने बहुत कोशिश की कि अजय उसकी बात समझें उसे गलत ना समझें उसे ना छोड़े पर अजय तो मन बनाकर बैठा था कि उसे छोड़ना है और उसे छोड़ कर चला गया
प्रिया अपने दर्द और गम में डूब चुकी थी अब वो अपना दर्द किसको कहती जिस प्यार के उसने अपनी इज्जत जो लड़की कि सबसे बड़ी दौलत होती है वो उसे दे दी उसके लिए अपनी इतनी अच्छी सहेली को छोड़ दिया जिससे इतना प्यार किया आज उसी ने उसे छोड़ दिया
अपने दर्द और अतीत में प्रिया खो गयी अंशु थे कि बंद होने का नाम नहीं के रहे थे रोने कि वजह से उसे सांस लेने में परेशनी हो रही थी
अचानक प्रिया के मन में ना जाने क्या आया उसने नींद कि गोलियाँ ली और सारी एक साथ कहा ली कुछ हीं देर में प्रिया कि मौत हो गयी

ये है आज कल कि मोहब्बत जो या तो 35 टुकड़ो में काट देती है और अगर नहीं का टती तो खुदखुशी करने पर मजबूर कर देती है