...

1 views

जिम्मेदारी या 🥺🥺🥺🥺
ऐ ज़िन्दगी मुझे तुमसे नफरत होने लगी है
मैं कितनी भी कोशिश कर लू तू मुझे और ज्यादा संता रही है हैरान हूं मैं कितनी यह कोई नहीं जानती लेकिन फिर भी मैं मुस्कुरा रही हु मै
मैरी जिम्मेदारी तो इतनी बड़ी है की जितनी मेरी
उमृ नहीं है फिर भी तू मुझे संता रही है
अभी तो मैंने ठीक से पढ़ना भी नहीं सिखा
और तू मुझे जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा रही है
अभी तो मैंने सच के क्या मायने होते हैं और तू मुझे जुठ की जिम्मेदारी मायने सिखा रही है
अभी तो मैंने रिशतौ के बारे में जानकारी नहीं है
और तू मुझे अपने और पराए की जिम्मेदारी के
मायने सिखा रही है
अभी तो मैंने ज़िन्दगी जीना भी नहीं सिखा और तू मुझे ज़िन्दगी खत्म करने का रास्ता दिखा रही है
जिम्मेदारी तूं किसी कि जिम्मेदारी को कम नहीं कर सकती तो उसको बड़ा भी मत कयौकी हर कोई जिम्मेदारी उठा भी नहीं जानता कि सी पर रेहम कर किसी कि जिम्मेदारी को कम कर 🥺🥺🥺🥺
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......