...

16 views

जिंदगी
क्या है ये जिंदगी कभी खुशी तो.कभी गम दिखाती है.
ये जिंदगी हर पल में कुछ नया सिखाती है
बड़े होते होते सोचा करते है जैसे अच्छा लगे वैसे जियेगे ये हमारी जिंदगी
लेकिन वक्त के साथ सब बताती है जिंदगी
यहां लोग अपने हों या पराये
सब अपना छोड़ लोगों की सोचा करते है
दिल से नहीं दिमाग से काम किया करते है
इस गुजरते वक्त ने सब सिखाया और आखिर मे ये सिखा दिया कि
आँखों में.आँसू कितने भी हो मुस्कुराना है हमें क्यों कि
यहां लोगों को दिल का नहीं चेहरे का मुस्कुराना दिखाती है जिंदगी
मोहब्बत को तो यूं ही बदनाम करके रखा है वरना फेरे लेने वालों को मुसि्कलें कुछ कम नहीं होती
पर ऐसा कोई जानना नहीं चाहता क्यों कि दिखावा पसंद करती है ये जिंदगी
सोचती थी और सोचा करती हुं
हो चाहे कितना भी दुख
पापा की परी हू और परी ही रहना चाहती हूं क्योंकि ऐसा ही चाहती है ये जिंदगी ःःःः

👍👍👍👍👍👍👍👍☺️☺️


आपकी अन्वी