...

5 views

अंतरंग संबंध
अभय और मनोरमा के बीच अंतरंग संबंध था। मग़र उसने कभी अपने परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बताया था।आज अचानक जब परिवार के सामने उनके रिश्ते की सच्चाई आई तो वो दोनों एक दम से सकपका गए...! उनकी हालत देख कर घर वालों ने कहा जब इतना अंतरंग संबंध है । तुम्हारे बीच तो तुम दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते..?? परिवार वालों की बातें सुनकर दोनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।उन्होंने एक दूसरे का आलिंगन करतें हुए कहा अब हमें चोरी छुपे मिलने की कोई जरूरत नहीं ।हम जब चाहे एक दूसरे से मिल सकतें हैं।
फिर अभय ने मनोरमा का आलिंगन करते हुए कहा "मनु"तुम्हारी बाहों में जो सुकून हैं।वो कहीं और नहीं....?
मनोरमा ने मुस्कुराते हुए कहा जानते हो अभय इस दिन का हमने कितना इंतजार किया हैं...! कभी-कभी तो ऐसा लगता था ।जैसे मैं इस अंतरंग संबंध के लिए सारी उम्र तरसती ही रहूंगी..!! मग़र तभी मेरे जीवन में तुम आए और तुम्हें देख कर ऐसा लगा। जैसे मेरे लिए तुम से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता..?? पहले पहले तो मैं बहुत हिचकिचातीं थी। मग़र तुम्हारे प्यार ने मेरा भरोसा जीत लिया.…!! तभी तो आज हम इस तरह एक दूसरे की बाहों में इस अंतरंग संबंध के सुख की अनुभूति कर रहे...!!
और दोनों एक दूसरे में कुछ इस तरह खो गए जैसे...
लता और तरू एक दूसरे का आलिंगन कर रहें......!!
किरण