...

26 views

धरती की हर माता 🌍(धरती माता) 🌍
Earth मतलब धरती जिसे माँ कहा जाता हैं
मतलब साफ हैं कि माँ ही अर्थ हैं
और जब हम इस अर्थ को नहीं समझते हैं , इनके स्थान को नहीं समझते हैं तो भगवान इनका स्थान बदलकर आसमां कर देते हैं
और फिर अनर्थ हो जाता हैं...
इसलिए माँ शब्द का अर्थ हम सभी को समझना चाहिए..
Earth पर इतना भी बोझ न डाले की न चाहते हुए भी माँ को करवट लेना पड़े और भूकंप आ जाए, उनके आँखों से आँसू निकले और बादल फट जाए,।
अपने अरमां के महल बनाना चाहिए लेकिन किसी माँ की मन की कुटिया उजार कर नहीं, अर्थात उनके दिल में पल रहे वो तुम्हारे जन्म से लेकर अभी तक के अरमां
क्योंकि माँ को धन नहीं , महल नहीं, बल्कि माँ को
"माँ हल" चाहिए
पहाड़ जैसा घर बनाने वाला नहीं बल्कि पहाड़ को राई बनाकर उड़ने वाला महावीर चाहिए, माँ को गहना नहीं चाहिए बल्कि गिरह अर्थात गाँठ न दे ऐसा वीर संतान चाहिए....
जिसने माँ में माँ नहीं देखा, उसे कभी मन की और मन से नहीं मिलता हैं
धन, महल, सब होता हैं लेकिन मन का चैन नहीं ,ये मेरा अनुभव कहता हैं...
माँ की माँ या पिता बनने का शौक हो तो ऊँची आवाज से नहीं ऊँची व्यवहार से बने,
क्योंकि माँ तब चुप हो जाती हैं जब बच्चे बोलना सीख जाते हैं।
सीखना अच्छी बात हैं, लेकिन उनके सामने नहीं जो भीख माँगने से भी नहीं कतराती बच्चों को सीख देने के लिए
और वो बच्चे जो किसी माँ के हाथ में कटोरा देख ,उसे भिखारी समझते हैं वो बच्चे और वो इंसान कुष्ट रोगी होते हैं मन के जिन्हें माँ का कष्ट नहीं दिखता...
क्योंकि जो जान गवां कर जान को जन्म दे वो भगवान हैं और भगवान को रूह से प्यार किया जाता हैं और रूप से प्यार करने वाले से जादा कुरूप कोई नहीं,
क्योंकि भगवान साधारण तन में आकर नारायण बच्चों की पहचान करते हैं🌍🕉❤#Santoshi


© All Rights Reserved