...

8 views

पेड़ काट कर आगे बढ़ते लोग बेजुबान जानवर अब जाए किस और🥺🥺🤔🤔
18/5/2023 बहुत दुखद घटना घटी 🥺🥺🥺🥺

कोटा राजस्थान को जाने वाली गाड़ी उस रात गुजर रही थी तभी मोतीचूर आया उस ट्रेक पे एक हाथी ट्रेक पर कर रहा था वो इतना मासूम उसको क्या पता क्या होने वाला है उसको किसका डर
वो अपने में सुरक्षित है यही समझ रहा था 🤔🤔

जब तक कुछ समझ आता उसको ट्रेन काट दिया
🥺🥺🥺🥺🥺🥺
वो कुछ कर पाता कुछ बोल पता इतना समर्थ नही
था उसमे
गलती किसकी है 🤔🤔🤔🤔
उस जानवर की गलती तो नही क्योंकि वो उसका घर है तो वो कहां जाए जिसने वो ट्रेक बनाया है
उसको लाइट लगानी चाहिए
कोई सिंगनल लगाना चाहिए ताकि ऐसी घटना को होने से पहले रोका जा सके
सरकार निक्कमी है जो इनके लिए कुछ करती नही ऐसे हादसे होते रहते है और लोगो को कुछ फर्क नही पड़ता
उस ड्राइवर की भी गलती नही उसको सिंगनल दिया जाता है तभी रुकेगा या बढ़ेगा
जब वहां लाइट भी नहीं है तो कोई कुछ नही
कर सकता क्योंकि अंधेरे में कुछ नहीं दिखता और लाइट हो दूर से देख कर बहुत कुछ किया जा सकता है अब ड्राइवर ब्रेक भी नही लगा सकता कितनी की जान का सवाल होता है
और उसको ऐसा कुछ सिंगनल दिया जाता है तो बहुत से हादसे होने बंद हो जाएंगे
पूरे २ घंटे गाड़ी रुकी रही उसको हटाया गया jcb से उसको ठीक से सारा काम कर दफनाया गया
फिर गाड़ी चली🥺🥺🥺🥺🥺🥺

पेड़ काट कर आगे बढ़ते लोग
मेरे घर में आकर मुझे मरते लोग
इंसानियत भुला बैठे है ये लोग
ये इंसान ऐसा कब से हो गया
क्या इतने बदल गये लोग
मेरे घर को तोड़ काट आगे बढ़ते लोग
लेकिन ये भूल गए बिना हमारे हमारी
प्राकृतिक के कुछ नही ये लोग
सब समझ कर अनजान बनते लोग
फोन की दुनिया में खोए लोग
एक पुतले को देख खुश होते लोग
हम जीते जागते हमको काटते लोग
इंसानियत भुलाकर फेक दुनिया में जीते लोग
हमारे दर्द पे हसने वाले हमको मार कर खाने वाले लोग
हमारी खाल से घर सजाते लोग
ये क्या चल रहा है दुनिया में
जीते जी अपनो को रुलाकर जीने वाले लोग
ये हमारे आंसू कहां से दिखेंगे
इनको तो पार्टी करते हमको बहुत स्वाद ले कर हमको खाते लोग
फिकर ना कर ऐ इंसान ये समय का पहिया चलता है खुदको दोहराता है जो दोगे वही लोगे
थोड़ी इंसानियत रखो ऐ इंसान एक दिन वक्त तुम्हारा भी आम है
पेड़ काट कर आगे बढ़ते लोग बेजुबान जानवर अब जाए किस और 🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......