...

10 views

सपना बिखरता है
तब एक ताना अखरता है
गिरकर नर कभी राह पर
फिर खड़े होने से डरता है

तब पतन निकट ही मानो तुम
परिस्थिति विकट ही जानो तुम
असफलता घाम बन जलायेगी
चाहे भाग्य का वट ही तानो तुम

स्वप्नों का टूटना ही अंत नहीं
क्षय क्षणिक है जीवनपर्यंत नहीं
उठो! ध्येय की ओर चलो
केवल स्वप्न टूटा है पंत नहीं
©कैलाश All Rights Reserved
#Hindi #hindiquotes #yqwriter