...

10 views

बेवफा नहीं है वो..
जो मुझे दिल-ओ-
जान से प्यार करती है,
खुद से भी पहले,
मेरा ख्याल करती है,
छोड़ रही है, वो लड़की,
जो मुझ पर मरती है,
बेवफा नहीं है वो,
बस इस दुनिया से डरती है।

वो मुझसे अब तलक,
छुप-छुप कर मिलती थी,
मेरे हर दुःख-दर्द में जो,
हरपल मेरे साथ रहती थी,
अब नहीं मिल पाऊंगी तुमसे,
वो मुझसे आज कहती है,
बेवफा नहीं है वो,
बस इस दुनिया से डरती है।

जा रही है बहुत दूर आज,
वो मुझसे जुदा होकर,
ले रही है विदा मुझसे,
नम आंखों से रो-रोकर,
टूट रहा है दिल उसका भी,
जुदाई का ग़म, वो भी सहती है,
बेवफा नहीं है वो,
बस इस दुनिया से डरती है।

कोशिश की थी मैंने कि,
मनाकर रोक लूं पास उसको,
न जाने दूं कहीं दूर मुझसे,
छुपा लूं मैं दिल में कहीं उसको,
"नहीं जा सकते पापा के विरोध में",
रोकर वो यह कहती है,
बेवफा नहीं है वो,
बस इस दुनिया से डरती है।





© Aniket Sahu