...

20 views

कफन
#कफ़न
सूर्य करेगा अगवानी फ़िर चाँद नज़र उतारेगा
हर बालक देश की रक्षा हेतु देखो अब हुंकारेगा
सर पर होगा कफ़न हमारे हाथ कलावा धारेगा
जान पर खेल कर देशवासियों को बचाएगा
हर कदम पर वो एक बार भी ना घबराएगा
पीछे ना हटेगा कभी ना तिरंगा झुकने देगा
वो वीर देश सच्चा योद्धा कहलायेगा
मर मिटेगा देश पर वीर सपूत कहलायेगा
हर बालक देश की रक्षा हेतु देखो अब हुंकारेगा
सर पर होगा कफन हमारे हाथ कलावा धारेगा
सब नज़ारा देखेंगे एक दिन वहीं नजर आएगा
सबके मुख पर उसके नाम का पहरा होगा
बाप के आंख में अंशु का पहरा होगा
बहन की राखी सुनी हो जाएगी
फिर भी सबको उस पर बहुत गर्व होगा
जिस दिन वो कफन में लिपट कर आएगा
सूर्य करेगा अगवानी फिर चांद नजर उतारेगा
हर बालक देश की रक्षा हेतु देखो अब हुंकारेगा
सर पर होगा कफन हमारे हाथ कलावा धारेगा।।