...

32 views

आसान नहीं...
आसान नहीं एक औरत के किरदार को निभा पाना
कीचड़ ही कीचड़ भरा हो और दामन को बचा पाना
लग जाते हैं दाग़ यहाँ बेदाग़ दामन में भी
आसान नहीं रंगों में रह के दामन पानी से बचा पाना
सफ़ेद चादर सी होती है अस्मत औरत की
आसान नहीं दाग़ सिलवटों के भी ज़माने से छुपा पाना
"Raag "
#raagquotes
© Dreamasingh