...

13 views

जरूरी नही;🖤
जरूरी नही जो मांगा है,
वो मिल ही जाए,
बस जो पास है
कही वो न खो जाए।

जरूरी नहीं जो टूटा है,
वो जुड़ ही जाये,
बस ध्यान यह रखना,
कोई रिश्ता टूट न पाए।

जरूरी नहीं जो देखा है,
वो अपना हो जाये,
बस अपनों को संभालो,
कोई छीन न जाये।

जरूरी नहीं जो कहा है,
वो सही हो जाये,
बस यह देख लेना,
कोई दिल से न लगाए।

जरूरी नहीं जो साथ है,
वो दूर कभी न जाये,
बस ज़रूर बोल देना,
कोई अगर मिल ही जाये।

~motivationalquotes