...

9 views

साखी साहित्यिक मंच
आप सभी साहित्यकारों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि 18 फरवरी 2024 को "साखी साहित्यिक मंच, राजस्थान" के स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी साहित्यकार सहभागिता के लिए सादर आमंत्रित है।
काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि कोटा(राजस्थान) से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रीति मीना (Mrs India carizma, STAR INDIA DIVA, Asia Icon) एवं विशिष्ट अतिथि जयपुर (राजस्थान) से वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, ग़ज़लकार आदरणीय गोविन्द जी भारद्वाज और छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, गीतकार आदरणीय रामसाय 'श्रीवास' जी होंगे।
कार्यक्रम का संचालन सपना मीना और अतुल जी 'कास्ट' के द्वारा किया जाएगा।
सभी सहभागी साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सहभागिता के लिए इच्छुक साहित्यकार कृपया अपना नाम दर्ज करा देवें।

मंच के संस्थापक चेतन घणावत ने बताया कि मंच का उद्देश्य युवा साहित्यकारों को उचित मार्गदर्शन और हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है।

चेतन घणावत स.मा.
साखी साहित्यिक मंच, राजस्थान
© Mchet043