...

6 views

❤️मोहब्बत ❤️
जिसे सोचकर आँखों में चमक और होठों पर मुस्कान आये। जो तुम्हे चोरी से देखे,जो तुम्हारी मुस्कान के लिए कुछ भी कर जाए। जो कभी - कभी तुम्हारे लिए तुम्हारे पसंद का rose और choclates भी लाए।
जो तुम्हारी security के लिए चुपके से तुम्हारे साथ जाए।
जो प्यार जताने के लिए तुम्हारा जुठा भी खा जाए।जो अपने हाथो से तुम्हे खिलाए।जो तुम्हारे लिए सबकुछ भूल जाए। जब भी बेठो उसके पास तो अपनी बातो से तुम्हे हँसाए। जो तुम्हारे रोने से खुद भी रो जाए।जो हमेशा तुम्हे जान कहकर बुलाए।
डर जाओ अगर किसी चीज से तो हाथ पकड़ कर कहे " मैं हूँ ना तुम्हारे साथ" जो कभी - कभी तुम्हारी गोदी में सर रख सो जाए। जो तुम्हारे अंदर ही खुद का सुकून पाए। जो पागलों सा तुम्हे चाहे।जो तुम्हारी बातो को बिना कहे हीं समझ जाए। तुम याद अगर करो उसे तो दिल उसका भी धड़क जाए। परेशान अगर हो कभी तो उसकी भी मुस्कान चली जाए।
मेरा एक सवाल है कि क्या इतना सब होने के बाद भी कोई रिस्ता टूटेगा?
© श्वेता श्रीवास