...

9 views

श्रेष्ठता की होड़
टीवी ने इतना
असमंजस मे डाल दिया
सब श्रेष्ठता की होड़ मे
पुरुष नारी एक दूसरे की
कॉपी करने लगे
कई अकेले जीवन बिता देते
इसका मतलब ये नहीं उन्हें
सहारे की जरूरत नहीं
मन को समझाना
किसी की जरूरत नहीं
पर कभी ना कभी
एक व्यक्ति की जरूरत होती
जो सुन सके हिम्मत दे सके
समाज पुरुष प्रधान नहीं
वो तो बस कुछ ने शुरू से
पुरुष प्रधान बताया समाज को
स्त्री हर क्षेत्र मे
पुरुष के बराबर या आने की कोशिश
पर किसी को कॉपी नहीं करना चाहिए
आज ये हो रहा
कुछ लाइक के लिए
उल्टे बनाने लगे
ये कोई पहचान नहीं
वो सिर्फ प्रदर्शन करते
नारी नारी को
पीछे करती
नारी ही नारी का
बुरा चाहे
ये हर जगह की नहीं
पर ये दुःखद है
क्या नारी
खुद को समझ पायी
क्या नारी के अपनों ने
साथ दिया
क्या बस
कॉपी करने पर ध्यान दिया
या पहचान बनाने पर ध्यान दिया
क्या पति पत्नी ने खुद को श्रेष्ठ समझा
या एक दूसरे को समझे


© ©मैं और मेरे अहसास